हालांकि यदि इस प्लान का तुलना जिओ के प्लान से किया जाए तो यह प्लान जिओ के प्लान के सामने कहीं भी नहीं टिकता लेकिन फिर भी यदि आप BSNL उपभोक्ता हैं और आपकी ज्यादा से ज्यादा कालिंग बीएसएनएल में हो रही है तो आप इस प्लान को लेकर इसका फायदा उठा सकते हैं|
हालांकि इस प्लान की वैधता केवल 5 दिनों के लिए रखी गई है और राखी के त्यौहार को देखते हुए इस प्लान को स्पेशल राखी के मौके पर लांच किया गया है| यह प्लान 3 अगस्त से लागू होगा जो कि 12 दिनों के लिए रहेगा और आप इसे 3 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच कभी भी रिचार्ज कराकर 5 दिनों तक इसका फायदा उठा सकते हैं|
हालांकि इसके पहले भी BSNL ने कुछ ऑफर लॉन्च किए थे जिसमें 444 रुपए का प्लान और 666 रुपए के प्लान पेश किए गए थे जिसमें 3GB और 4जीबी पर डाटा के साथ आपको यह ऑफर है दिया जा रहे थे|
बीएसएनएल का यह प्लान हमारी समझ से बाहर है आप इस प्लान के बारे में क्या सोचते है कमेंट कर जरूर बताये|